तेलगु फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री श्री रेड्डी ने हाल ही में सबको हैरान कर दिया जब बिच सड़क टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन किया। कास्टिंग काउच के खिलाफ हैदराबाद में फ़िल्म चैम्बर के बाहर श्री रेड्डी टॉपलेस होकर सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन किया। रेड्डी ने टॉलीवुड पर कई आरोप लगाए है। लेकिन टॉलीवुड ने सभी आरोपो को नकार दिया है।
रेड्डी के इस तरह विरोध प्रदर्शन से हर कोई हैरान है। रेड्डी अर्द् नग्न अवस्था में सड़क पर कई घंटो तक बैठी रही। इसके बाद सुचना मिलने पर पुलिस ने वहा पहुच कर रेड्डी को सड़क से हटाया और पुलिस हिरासत में के लिया।
रेड्डी ने टॉलीवुड स्टार्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया और इसके साथ 75 प्रतिशत रिजर्वेशन की मांग की। रेड्डी ने कहा बाहरी लोगो का दबदबा टॉलीवुड में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय कलाकारों को मोका नही मिल पता है। इसलिए 75 प्रतिशत रिजर्वेशन स्थानीय लोगो को मिलना चाहिये।